नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक मॉल में स्थित दुकान के कर्मचारी कबाड़ी से महंगे ब्रांडों की खाली बोतलें खरीदते थे। उसके बाद उसमें पानी और सस्ती शराब खरीदकर ग्राहकों को बेच देते थे। एक सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की तो मामले का खुलासा हुआ। शराब की दुकान को सील कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने नरेला के एक मॉल में छापेमारी की। इस दौरान एक शराब की दुकान के कर्मचारी महंगे ब्रांडों की बोतलों में सस्ती शराब और पानी मिलाकर फिर से भरते हुए पकड़े गए। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टरों की एक टीम ने सूचना मिलने पर गुरुवार को नरेला के मॉल में स्थित दिल्ली राज्य औद्योगिक अवसंरचना निगम (डीएसआईआईडीसी) की शराब की दुकान पर छापा मारा। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टीम को दुकान आंशिक रूप ...