रांची, फरवरी 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में आयोजित स्काईड्राइविंग फेस्टिवल-2025 पर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। राफिया नाज ने कहा कि महंगे पर्यटन आयोजनों के बजाय आम जनता की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से केवल पर्यटन को बढ़ावा देने का दावा कर रही है, जबकि वास्तविकता में यह गतिविधियां सिर्फ समाज के एक विशेष वर्ग के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यह महंगा आयोजन राज्य के गरीब और मझले वर्ग के लिए न केवल दूर का सपना है, बल्कि यह सरकार की प्राथमिकताओं का वास्तविक प्रतिबिंब भी नहीं है। नाज ने कहा कि राज्य सरकार महंगे पर्यटन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है और इस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। वही...