नई दिल्ली, जुलाई 21 -- आजकल लोग अपनी सेहत को ले कर काफी जागरूक हुए हैं। खासतौर से कोरोना के बाद तो लोग हर वो चीज अपनी डाइट में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्हें फायदा दे। नारियल पानी भी एक ऐसी ही ड्रिंक है, जो कई सालों पहले उतनी पॉपुलर नहीं थी लेकिन आज हर इलाके में लोग इसे पीते मिल जाएंगे। इसमें भरपूर मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स, विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को अंदर से हाइड्रेट और हेल्दी रखने में मदद करते हैं। हालांकि नारियल पानी थोड़ा महंगा होता है, जिस वजह से रोज-रोज इसे खरीदना आम लोगों के बजट से बाहर हो सकता है। लेकिन फिक्र की कोई बात नहीं क्योंकि कुछ ऐसी ड्रिंक्स भी हैं, जो बेहद सस्ती हैं लेकिन नारियल पानी जितनी ही फायदेमंद भी हैं। आइए जानते हैं।फ्रेश नींबू पानी गर्मियों के मौसम में शरीर को अंदर से हाइड्रेट रखने...