महाराजगंज, दिसम्बर 5 -- झनझनपुर। मिठौरा क्षेत्र की साधन सहकारी समिति मधुबनी पर तैनात कर्मचारियों पर मनमाने दाम व अनियमितता का गंभीर आरोप लगा है। समिति के सोहगौरा गांव के प्रतिनिधि सहित किसानों ने सचिव की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। किसानों का कहना है कि यूरिया की फुटकर बिक्री का निर्धारित मूल्य 267 रुपये प्रति पैकेट है, लेकिन समिति पर 300 रुपये वसूले जा रहे हैं। जो किसान अधिक पैसा देने से इनकार कर रहे हैं, उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। समिति के सोहगौरा गांव के प्रतिनिधि इंदर प्रसाद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। जुगुल किशोर, चन्द्रप्रकाश, तुफायल, लतीफ, नागेंद्र, उदयभान, उपेंद्र सहित कई किसानों ने भी इस तरह का आरोप लगाया है। समिति सचिव जगदीश या...