भभुआ, दिसम्बर 3 -- प्रखंड निगरानी समिति की बैठक में खाद विक्रेताओं को बीएओ ने दिया निर्देश नैनो यूरिया का छिड़काव ड्रोन से करने पर होने वाले फायदे के बारे में बताया (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में बुधवार को बीडीओ दृष्टि पाठक व बीएओ अनिल कुमार मौर्य ने प्रखंड के उर्वरक विक्रेताओं के साथ निगरानी समिति की बैठक की। बीएओ ने बैठक में जिरो टॉलरेंस नीति और मानक के अनुसार पर उर्वरक की बिक्री करने, कही से किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाए जाए और किसानों को ज्यादा से ज़्यादा लाभ पहुंचाने और उचित दर पर खाद की बिक्री करने को कहा। दुकानदारों से कहा कि अगर महंगे दामों पर खाद की बिक्री की गई और शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उर्वरक विक्रेताओं को पराली प्रबंधन के बारे किसानों को जागरूक करने के बार...