सहरसा, दिसम्बर 22 -- कहरा। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित खाद दुकानों पर यूरिया सहित अन्य रासायनिक उर्वरक मनमाने दामों पर बेचे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित यूरिया का मूल्य 266 रुपये प्रति बोरा है, लेकिन किसानों को यही यूरिया 300 रुपये प्रति बोरा खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। हालांकि प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समय-समय पर होने की बात कही जाती है, लेकिन इसका असर जमीन पर दिखाई नहीं दे रहा है। यह व्यवस्था केवल फाइलों तक ही सीमित रह गई है। विभागीय पदाधिकारी भी रासायनिक उर्वरकों के मूल्य नियंत्रण को लेकर दुकानों का औचक निरीक्षण करने के बजाय उदासीन बने हुए हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि खाद दुकानों पर सख्त निगरानी रखी जाए और तय मूल्य से अधिक वसूली क...