हापुड़, जून 28 -- जनपद में यदि कोई उर्वरक विक्रेता तय धनराशि से अधिक धनराशी की मांग करता है तो उसके खिलाफ कृषि विभाग कार्रवाई करेगी। कृषि विभाग के अफसरों का दावा है कि जल्द में उर्वरकों की कोई कमी नहीं हैं। किसानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करने दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि खरीफ फसलों की बुआई और रोपाई में उर्वरक प्रयोग का महत्वपूर्ण समय चल रहा है। जनपद में यूरिया और डी.ए.पी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यदि कोई उर्वरक विक्रेता अनुमन्य मूल्य से अधिक कीमत मांगता है या मुख्य उर्वरक यूरिया, डी.ए.पी. एन.पी. के काम्प्लेक्स, एम.ओ.पी. एस.एस.पी आदि के साथ साथ आपको कोई अन्य उत्पाद खरीदने के लिए बाध्य करता है तो तत्काल इसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में मोबाइल नंबर 9452369376, 9897779791 पर ...