हमारे संवाददाता, जुलाई 19 -- पटना के पारस अस्पताल शूटआउट में मारा गया गैंगस्टर चंदन मिश्रा महंगे कपड़े और जूतों का शौकीन था। उसे हमेशा सुर्खियों में बना रहना पसंद था। कच्ची उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। बक्सर के रहने वाले चंदन ने अपने पिता मंटू मिश्रा की लाइसेंसी बंदूक से पहला मर्डर किया था। गौर करने वाली बात यह है कि उस समय वह बालिग भी नहीं हुआ था। इसके बाद करीब 5 सालों तक बक्सर और आसपास के क्षेत्र में उसके नाम का आतंक रहा। चंदन मिश्रा हमेशा लाइम लाइट में रहना पसंद करता था। वह जब अपराध की दुनिया में अचानक एक बड़ा नाम बना, तब पुलिस के पास उसकी एक भी तस्वीर नहीं थी। स्कैचर से उसकी तस्वीर बनवाई गई थी। हालांकि अपने आप को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए वह अक्सर मीडिया का सहारा लेता था। हर क्राइम को करने के बाद पत्रकारों...