नई दिल्ली, मई 15 -- अगर आप KTM RC 200 खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो यह खबर आपके लिए है। केटीएम इंडिया (KTM India) ने इस स्पोर्टी बाइक की कीमत में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। अब RC 200 की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 2.32 लाख हो गई है, जबकि पिछले महीने तक यह 2.21 लाख में मिल रही थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की सबसे फिडड्डी कार! इसे पिछले महीने सिर्फ 201 लोगों ने खरीदाOBD-2B अपडेट बनी वजह... लेकिन इतना फर्क क्यों? कीमत में बढ़ोतरी की एक वजह इसका नया OBD-2B कंप्लायंट इंजन माना जा रहा है। यह अपडेट भारत सरकार के नए एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक जरूरी था। हालांकि, 11,000 की बढ़ोतरी सिर्फ इस तकनीकी बदलाव की वजह से थोड़ी ज्यादा लगती है। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी ने कुछ और कारणों से भी कीमतें...