नई दिल्ली, जनवरी 13 -- 10 लाख से कम बजट में सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी सेडान मानी जाने वाली होंडा अमेज (Honda Amaze) अब पहले से थोड़ी महंगी हो गई है। होंडा ने अमेज (Amaze) की सभी वैरिएंट्स पर एक समान 6,990 की कीमत बढ़ोतरी कर दी है। इस प्राइस हाइक के बाद अमेज (Amaze) की नई एक्स-शोरूम कीमतें 7.48 लाख से शुरू होकर 9.99 लाख तक पहुंच गई हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्ती नई कीमतें क्या हैं? कीमत बढ़ने के बाद बेस वैरिएंट की कीमत 7,47,790 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट (ZX CVT) के लिए 9,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस बढ़ोतरी के साथ होंडा अमेज (Honda Amaze) अब सीधे तौर पर मारुति स्विफ्ट डिजायर (Maruti Swift Dzire...