बगहा, नवम्बर 23 -- बेतिया। वर्तमान में प्रभावी मार्केट वैल्यू रेट (एमवीआर) का पुनरीक्षण किया जाएगा। मार्केट वैल्यू रेट(एमवीआर) का पुनरीक्षण वर्तमान में प्रचलित बाजार दर के अनुसार होगा। जिससे जमीन रज्ट्रिरी अब महंगी हो जाएगी। वहीं कुछ मौजों के जमीन रज्ट्रिरी में मार्केट वैल्यू रेट (एमवीआर) कम भी होगा। इस संबंध में सहायक निबंधन महा निरीक्षक, तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर राकेश कुमार ने जिला अवर निबंधक, अवर निबंधक को वर्तमान में प्रभावी मार्केट वैल्यू रेट ( एमवीआर) के पुनरीक्षण के संबंध में गाइडलाइन जारी किया है। जिला अवर निबंधक गिरीश चंद्र ने बताया कि उप निबंधन महा निरीक्षक, पटना के आदेश के आलोक में शहरी पेरीफेरल एवं ग्रामीण क्षेत्रों के वर्तमान में प्रभावी मार्केट वैल्यू रेट ( एमवीआर) पुनरीक्षण की कार्रवाई की जानी है। मार्केट वैल्यू रेट (एमवीआ...