नई दिल्ली, जनवरी 2 -- भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपनी छोटी कारों की कीमतें बढ़ाने की संभावना पर जल्द ही कोई फैसला करेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारुति ने सितंबर में छोटी कारों पर जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद अपने स्तर पर भी इन वाहनों की कीमतों में कटौती की थी। इसकी वजह से पिछले कुछ महीनों में कंपनी की छोटी कारों की बिक्री बढ़ी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ये रही पूरे 2025 की बेस्ट-सेलिंग मारुति कार, इसे करीब 2.14 लाख लोगों ने खरीदाजीएसटी दरों में की गई कटौती कंपनी ने एस-प्रेसो मॉडल की कीमतों में 1,29,600 रुपये तक, ऑल्टो K10 मॉडल की कीमतों में 1,07,600 रुपये तक, सेलेरियो मॉडल की कीमतों में 94,100 रुपये तक और वैगनआर मॉडल की कीमतों में 79,...