नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया (Audi India) ने Q1 2025 (जनवरी-मार्च) के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी ने 1,223 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि 2024 की समान अवधि की तुलना में 17% ज्यादा है। इस जबरदस्त ग्रोथ के पीछे ऑडी Q7 और Q8 जैसी पॉपुलर कारों का बड़ा योगदान रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक, पूरे मार्च में मिले 700 से कम खरीददारऑडी की भारत में बढ़ती पकड़ ऑडी इंडिया हाल ही में भारत में 1 लाख कारों की बिक्री पूरी करने का जश्न मना चुकी है। 2024 में कंपनी को सप्लाई चैलेंज का सामना करना पड़ा था, जिससे बिक्री प्रभावित हुई थी। हालांकि, 2025 में कंपनी ने भारतीय बाजार में लग्जरी कारों की बढ़ती डिमांड को भुनाने की रणनीति अपनाई ह...