नई दिल्ली, जुलाई 29 -- अगर आप MG की शानदार SUV एस्टर (Astor) खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपको अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। जी हां, क्योंकि MG मोटर इंडिया (MG Motor India) ने एस्टर (Astor) की कीमतों में 19,000 तक की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी वैरिएंट्स के हिसाब से लागू की गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- LIC को तगड़ा नुकसान; जुलाई में डूब गए Rs.46000 करोड़, RIL से सबसे ज्यादा नुकसानक्या है नया? MG एस्टर (MG Astor) की कीमतें अब 11.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। हाई-एंड वैरिएंट Savvy Pro 1.3 Turbo AT की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाकी लगभग सभी वैरिएंट्स अब पहले से महंगे हो गए हैं।वैरिएंट-वाइज कितनी बढ़ी कीमतें? ऊपर चार्ट में सभी वैरिएंट की प्राइस हाइक डिटेल दी गई है। हालांकि, Savvy Pro 1...