नई दिल्ली, फरवरी 4 -- अगर आप हुंडई की प्रीमियम 5-सीटर SUV टक्सन (Tucson) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको अब इसके लिए 25,000 तक ज्यादा खर्च करना होगा। जी हां, क्योंकि हुंडई ने तुरंत प्रभाव से सभी वैरिएंट्स की कीमतों में संशोधन किया है। इसका मतलब है कि अब इस कार को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। आइए जानते हैं कि बढ़ी हुई कीमतों का असर किन वैरिएंट्स पर पड़ेगा? यह भी पढ़ें- मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही महिंद्रा, मारुति, हुंडई के 3 हाइब्रिड मॉडलकितनी बढ़ी कीमतें? हुंडई टक्सन के कुछ वैरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इनमें प्लेटिनम पेट्रोल AT (Platinum Petrol AT) सिग्नेचर पेट्रोल AT (Signature Petrol AT) और सिग्नेचर पेट्रोल AT (Signature Petrol AT- Dual-tone) वैरिएंट शामिल हैं। अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमत में 10,000 की ...