नई दिल्ली, फरवरी 6 -- अगर आप मारुति सुजुकी XL6 (Maruti Suzuki XL6) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने फरवरी 2025 से इस प्रीमियम MPV की कीमतों में 10,000 रुपये का इजाफा किया है। अब XL6 के सभी वैरिएंट पहले से महंगे हो गए हैं। हालांकि, यह बढ़ोतरी सिर्फ 0.86% की है, लेकिन फिर भी खरीदारों की जेब पर असर डालेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी पूरी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की सबसे पॉपुलर ये SUV हुई महंगी, सबसे सस्ता है ये वाला वैरिएंटनई कीमतें कितनी हैं? मारुति XL6 के सभी वैरिएंट पर यह 10,000 की बढ़ोतरी लागू की गई है। नीचे दिए गए ग्राफ में पुरानी और नई कीमतों की तुलना और उनकी प्रतिशत वृद्धि को दिखाया गया है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं। क्यों बढ़ी कीमतें? ऑटोमोबाइल कंपनियां समय-समय पर मटेरियल कॉस्ट, मह...