नई दिल्ली, जनवरी 19 -- हुंडई (Hyundai) ने हाल ही में लॉन्च की गई न्यू-जेनरेशन वेन्यू (Venue) और वेन्यू N-लाइन (Venue N Line) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह इस कॉम्पैक्ट SUV रेंज की पहली प्राइस हाइक है, जिसमें लगभग सभी वैरिएंट्स प्रभावित हुए हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि टॉप-एंड HX10 वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, गुजरात में 35000 करोड़ के निवेश से बनेगा कार प्लांटहुंडई वेन्यू की कीमतें क्यों बढ़ीं? ऑटो इंडस्ट्री में बढ़ती इनपुट कॉस्ट, मैन्युफैक्चरिंग खर्च और सप्लाई-चेन से जुड़े दबाव के चलते ज्यादातर कार कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं। हुंडई (Hyundai) ने भी इसी कड़ी में वेन्यू (Venue) रेंज की कीमतों में संशोधन किया है। कितनी बढ़ीं वेन्यू ...