नई दिल्ली, फरवरी 5 -- भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय SUV टाटा सफारी (Tata Safari) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। टाटा सफारी (Tata Safari) की कीमतों में यह बढ़ोतरी 1,000 रुपये से लेकर 36,000 रुपये तक की गई है, जो वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग है। इस बढ़ी हुई कीमत के बाद टाटा सफारी (Tata Safari) की एक्स-शोरूम कीमत 15.50 लाख रुपये से शुरू होती है और 27 लाख रुपये तक जाती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- टाटा पंच से इस SUV ने छीना नबंर-1 का ताज, जनवरी में 18522 लोगों ने खरीदाक्या है नई कीमतें? टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने हर वैरिएंट में यह बदलाव किया है, जिससे सफारी (Safari) खरीदने की सोच रहे ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी।इंजन और पावर टाटा सफारी (Tata Safari) में वही 2.0-ली...