नई दिल्ली, मई 19 -- किआ सिरोस भारतीय बाजार में सोनेट और सेल्टोस मॉडल के बीच में आती है। यह बॉक्सी डिजाइन के साथ आती है, जो इसे सबसे अलग बनाती है। हाल ही में किआ ने अब पहली बार सिरोस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। किआ सिरोस की कीमत में 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ज्यादातर बढ़ोतरी बेस वैरिएंट पर देखी गई है, जबकि टॉप ट्रिम्स में ज्यादातर बदलाव नहीं किए गए हैं। आइए नीचे 2025 किआ सिरोस की प्राइस लिस्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- क्रेटा, विटारा को टक्कर देने मारुति ला रही ये धांसू SUV, जानिए इसकी खासियतभारत में किआ सिरोस की कीमत में बढ़ोतरी 2025 किआ सिरोस HTK की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो सभी वैरिएंट में सबसे ज्यादा है। इस अपडेट के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले किआ...