नई दिल्ली, जून 16 -- भारत में बुलेट (Bullet 350) के दीवानों के लिए एक जरूरी खबर है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे आइकॉनिक बाइक बुलेट 350 (Bullet 350) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी 2,000 रुपये से 3,000 रुपये तक की है, जो अलग-अलग वैरिएंट्स पर निर्भर करती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।कितनी हैं नई कीमतें?(सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं)क्यों खास है बुलेट 350? रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कंपनी की सबसे पुरानी और लोकप्रिय बाइक है, जिसकी डिजाइन दशकों से लगभग क्लासिक और रेट्रो ही है। इसमें 349cc का J-सीरीज इंजन है, जो 20.2hp की पावर और 27Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो राइडिंग को स्मूद और दमदार बनाता है। चाहे शहर की सड़कों पर चलाना हो या हाईवे पर लंबा सफर तय करना हो, बुलेट हमेशा भरोसेमंद सा...