नई दिल्ली, मई 4 -- MG मोटर इंडिया (MG Motor India) ने 2025 में दूसरी बार हेक्टर प्लस (Hector Plus) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। नई कीमतें पहले की तुलना में 2,000 से 28,000 रुपये तक ज्यादा हैं। प्रतिशत के हिसाब से यह 1.35% तक की कीमत बढ़ोतरी है। आइए नीचे दिए गए 2025 हेक्टर प्लस (2025 Hector Plus) के सभी वैरिएंट की नई और पुरानी कीमतों के बीच का अंतर जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस SUV पर ग्राहकों ने लुटाया प्यार, खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1 आपको बता दें कि एमजी ने कुछ महीने पहले ही जनवरी 2025 में हेक्टर प्लस की कीमतों में बदलाव किया था। यह जनवरी 2025 में की गई 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी थी। यह भी पढ़ें- टाटा को पछाड़ा, हुंडई को चौथे नंबर पर धकेला; इस कंपनी ने फिर मारी बाजी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...