नई दिल्ली, जुलाई 24 -- MG ने अपनी दमदार एसयूवी हेक्टर प्लस की कीमत में बढ़ोतरी की है। कॉमेट ईवी (Comet EV), एस्टर (Astor) और 5-सीटर हेक्टर (Hector) के साथ-साथ MG ने हेक्टर प्लस (Hector Plus) की कीमत में भी 30,400 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बेस से लेकर टॉप ट्रिम तक 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही कॉन्फिगरेशन में कोई भी इस बढ़ोतरी से बच नहीं पाया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- MG ने मार्केट में मचाया बवाल! लॉन्च की 548km की रेंज देने वाली ये भौकाली ई-कार हालांकि, एक छोटी सी राहत की बात यह है कि हर ट्रिम पर पूरी तरह से असर नहीं पड़ा है। सेलेक्ट (Select) वैरिएंट में 23,900 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस अपडेट के साथ हेक्टर प्लस (HectorPlus) की कीमत अब 19.35 लाख रुपये से शुरू होकर 23.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती...