नई दिल्ली, जनवरी 19 -- कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इसकी नई कीमतें 17 जनवरी 2026 से लागू हो गई हैं। 2.2 लीटर टर्बो डीजल-मैनुअल इंजन वाले S11 वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 2026 की कीमतें अब 13.0 लाख रुपये से शुरू होती हैं। प्रतिशत के हिसाब से यह 1.16% तक की बढ़ोतरी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्ती नीचे दिए गए चार्ट में 2026 स्कॉर्पियो क्लासिक के सभी वैरिएंट की पुरानी और नई कीमतें दी गई हैं। चार्ट में इसकी तुलना भी गई है और प्रतिशत में बढ़ोतरी को दर्शाया गया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 2.2 लीटर टर्बो डीजल-मैनुअल इंजन वाले S11 वैरिए...