नई दिल्ली, जून 8 -- अगर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। टोयोटा ने भारत में फॉर्च्यूनर (Fortuner) SUV के कुछ वैरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। नई कीमतें जून 2025 से लागू हो चुकी हैं और इस बार सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 68,000 तक की गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ महिंद्रा बनी नंबर-2, लेकिन इस कंपनी को 133% की ग्रोथकितनी बढ़ी कीमतें? टोयोटा ने फॉर्च्यूनर (Fortuner) के चुनिंदा वैरिएंट्स पर 40,000 रुपये से 68,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। अब फॉर्च्यूनर (Fortuner) रेंज की नई कीमतें 36.05 लाख से शुरू होकर 52.34 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।फॉर्च्यूनर की पावर और वैरिएंट डिटेल्स टोयोटा फॉर्च्यूनर के पावर और वैरिएंट की बात करें तो ग्राहकों...