नई दिल्ली, जनवरी 19 -- टोयोटा (Toyota) की सबसे भरोसेमंद और पॉपुलर MPV इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) अब पहले से महंगी हो गई है। कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जो 19,300 रुपये से लेकर 30,800 रुपये तक है। मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी, शानदार राइड और बुलेटप्रूफ रिलायबिलिटी के लिए मशहूर इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) आज भी फैमिली और कमर्शियल यूज, दोनों में पहली पसंद बनी हुई है। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीटोयोटा इनोवा क्रिस्टा की वैरिएंट-वाइज कीमतें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) के अलग-अलग वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आइए नीचे चार्ट में इसकी डिटेल्स देखते हैं।इंजन और गियरबॉक्स टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) में अब भी वही भरोसेमं...