नई दिल्ली, जनवरी 5 -- नए साल की शुरुआत के साथ ही हुंडई ने 2026 ऑरा की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने ऑरा की कीमतों में 12,000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। हुंडई ऑरा 2026 की कीमतें अब 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8.54 लाख रुपये तक जाती हैं। आइए नीचे दिए गए चार्ट में 2026 ऑरा के प्रत्येक वैरिएंट की पुरानी और नई कीमतों की तुलना करते हैं और जानते हैं कि कितनी बढ़ोतरी की गई है। यह भी पढ़ें- बीते 5 महीनों से नहीं खुला इस मारुति कार का खाता, अब आया Rs.88000 का डिस्काउंट ऊपर चार्ट में देखने से पता चलता है कि 1.2 लीटर सीएनजी-मैनुअल इंजन वाले SX वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 12,365 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो प्रतिशत के हिसाब से यह 1.52% तक की बढ़ोतरी है। (S-V3Cars) यह भी पढ़ें- 2 दिन बाद भारत में हमेशा के लिए बंद हो जाएगी ये मारुति कार! ...