नई दिल्ली, अगस्त 17 -- कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा (Glanza) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब अगर आप ये कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको 12,000 रुपये तक ज्यादा चुकाना पड़ेगा। नया प्राइस हाइक तुरंत लागू हो गया है और ये अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, मारुति अपनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा ऑफरकिस वैरिएंट की कितनी कीमत बढ़ी? टोयोटा ग्लैंजा के कीमत की बात करें तो प्राइस हाइक के बाद S वैरिएंट (मैनुअल, AMT और CNG) की कीमत अब 12,000 रुपये तक महंगी हो गई है। वहीं, G वैरिएंट (G Variant) की कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बेस ई वैरिएंट (Base E Variant) अब 9,000 रुपये तक महंगी हो गई है।इंजन और पावर इसके इंजन पावरट्रे...