नई दिल्ली, जून 1 -- फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने एक बार फिर बेसाल्ट (Citroen Basalt) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले जनवरी में सिट्रोएन ने भारत में बेसाल्ट की कीमत 28,000 रुपये तक बढ़ा दी थी। अब बेसाल्ट की कीमत फिर से 8,001 रुपये तक बढ़ गई हैं। हालांकि, बेसाल्ट प्लस MT और हाल ही में लॉन्च किए गए बेसाल्ट डार्क एडिशन की कीमतें भारत में नहीं बदली हैं। आइए सिट्रोएन बेसाल्ट की कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस कूपे एसयूवी की नई और पुरानी कीमतों के बीच का अंतर जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति फ्रोंक्स खरीदने का बढ़िया मौका, 28% की जगह सिर्फ 14% ही लग रहा टैक्स सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) यू एमटी, प्लस टर्बो एमटी और प्लस टर्बो एटी की कीमतों में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, बेसाल्ट मैक्स टर्बो एमटी और मैक्स ...