नई दिल्ली, जुलाई 23 -- अगर आप टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपको ये एमपीवी महंगी पड़ने वाली है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने इस 7-सीटर MPV की कीमतों में अचानक इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी सभी वैरिएंट्स पर लागू की गई है। अब रुमियन (Rumion) की शुरुआती कीमत 10.66 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 28 किमी. का माइलेज देने वाली ये टोयोटा कार हुई महंगी, कीमत में हुआ इतना इजाफाकितनी बढ़ी है कीमत? टोयोटा (Toyota) ने रुमियन (Rumion) के हर वैरिएंट की कीमत में 12,500 रुपये का इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी तुरंत प्रभाव से लागू हो चुकी है। नई कीमतें अब 10.66 लाख से शुरू होकर 13.95 लाख तक जाती हैं। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।टोयोटा रुमियन में कौन-कौन से वैरिएंट? टोयोटा रुमियन (Ru...