अमरोहा, अगस्त 1 -- जिले में एक बार फिर सब्जी के बढ़े दाम आम आदमी का बजट बिगाड़ रहे हैं। प्याज, हरी मिर्च और टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। बाजारों में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। मटर, प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, तुरई, लौकी, भिंडी, अरबी जैसी सब्जियों के दाम भी नई ऊंचाइयों पर हैं। बताया जा रहा है कि बारिश और बाढ़ की वजह से भारी मात्रा में फसल खराब होने से अचानक सब्जियों के दाम बढ़े हैं। सब्जियों की कीमतों में आए इस उछाल ने गृहिणियों को निराश कर दिया है। बढ़ती महंगाई के बीच रसोई का बजट बिगड़ गया है। इस समय बाजार में टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। आलू 25 से 35 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। वहीं, मटर, प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च सहित गर्मियों के दिनों की अन्य सब्जियों के दाम भी नई ऊंचाइयों पर हैं। बताया जा...