प्रयागराज, अप्रैल 12 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के 62वां प्रांतीय महाधिवेशन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का समापन केपी कम्युनिटी सेंटर में शनिवार को हुआ। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. केबी पांडेय ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों और समाज को ऊपर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन सदैव करते रहना चाहिए। लगातार महंगी हो रही शिक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे तो भारत कभी भी विश्व गुरु नहीं बन सकता है जहां सरकारें ही शिक्षकों और छात्रों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हुए शिक्षा को व्यापार बना रही हैं। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के डॉ. धनंजय चोपड़ा ने कहा कि आज जरूरत है कि हम अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दें जो छात्र जीवन से निकलते ही उन्हें ...