उन्नाव, दिसम्बर 4 -- उन्नाव। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में गवाही देने न पहुंचने पर दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गुरुवार को दरोगा एनडीपीएस कोर्ट पहुंचा। जहां न्यायाधीश ने वारंटी दरोगा को कटघरे में खड़ा रहने का आदेश दिया। इसके बाद दरोगा ने आदेश की अवहेलना करने पर कोर्ट से माफी मांगी। न्यायालय से दस हजार रूपए मुचलका भरने के साथ आगे कोर्ट की कार्रवाई में उपस्थित रहने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया। मौरावां थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा विष्णुदत्त ने 29 मई 2023 को चेकिंग के दौरान मझकोरिया गांव निवासी यूनुस को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.100 किलो मादक पदार्थ बरामद किया था। पुलिस ने आरोपी यूनुस को जेल भेज दिया। मुकदमे के विवेचक ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटाते हुए न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। लगभग दो साल से मुकदमें का...