सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- धनपतगंज, संवाददाता । यूरिया के बाद अब डीएपी खाद को लेकर किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। बुआई के समय खाद की किल्लत के चलते किसान महंगी रेट पर डीएपी खाद लेने को मजबूर हैं। को बुवाई के समय डीएपी खाद के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है। जहां सरकारी समितियां इलाके के असरदारो के चंगुल में फंसकर रह गयी है तो वही सामान्य किसान के खाद के लिये दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। हरौरा, धनपतगंज, देहली,शंकरगढ़ आदि बाजारों में सरकार द्वारा निर्धारित रेट 1360से अधिक 1600 से 1700रुपये में डीएपी खाद की बिक्री की जा रही है। वहीं गम्भीर समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद है कि टूटने का नाम नही ले रही है वही किसान हर साल खाद की किल्लत से आजिज नजर आ रहे है। वहीं दूसरी ओर खाद व्यवसाय से जुड़े कारोबारी खाद को निर्धा...