जहानाबाद, अक्टूबर 30 -- कार से 30 ग्राम स्मैक बरामद, बाजार में पांच लाख रुपये से अधिक औरंगाबाद जिले के हसपुरा गांव के रहने वाले हैं गिरफ्तार तीनों तस्कर अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने के पुलिस टीम ने पांच लाख के स्मैक के साथ तीन कारोबारी को आर्टिका कार के साथ गिरफ्तार किया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की स्मैक कारोबारी आर्टिका कर से अरवल शहर पुल पार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने अरवल शहर के चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की गयी। जांच के दौरान अर्टिका कार से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है जिसका बाजार मूल्य पांच लाख से अधिक है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अर्टिका कार को जब्त कर थाना लाया गया है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्मैक के साथ गिरफ्तार तीनों स्मैक कारोबारी औरंगाबाद जिले के हसपुरा का रहने वाले हैं...