मैनपुरी, मार्च 19 -- एक अप्रैल से शुरू होने वाला नया वित्तीय वर्ष महंगाई लेकर आएगा। नेशनल हाइवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। टोल दरों में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी होने वाली है। ये बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। नेशनल हाइवे से गुजरने वाले हल्के से भारी वाहनों पर 10 रुपये से 70 रुपये तक टोल बढ़ेगा। इसके साथ ही टोल के आसपास के वाहनों के मासिक पास पर भी 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अलीगढ़-कानपुर नेशनल हाइवे मैनपुरी जनपद कुरावली, बिछवां, भोगांव, बेवर, नवीगंज से होकर गुजरता है। नवीगंज के पास ही नेशनल हाइवे पर तरावा देव के पास टोल प्लाजा बना हुआ है। जिस पर एक अप्रैल से दरें बढ़ जाएंगी। यानी वर्तमान में कार, जेपी वैन पर 110 रुपये टोल लगता है। यही टोल एक अप्रैल से 10 प्रतिशत बढ़ा हुआ यानी 121 रुपये लगेगा। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे...