प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस पर अजब गजब शिकायतें प्राप्त हो रही है। सोहबतियाबाग के एक फरियादी ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित शिकायत में जिलाधिकारी से सोने के बढ़ते दाम की शिकायत की है। जिसमें तर्क दिया है कि कालाबाजारी के कारण सोना महंगा हो रहा है और गरीब बेटियों की शादी में परेशानी आ रही है। जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को नोडल बनाते हुए एसडीएम सदर को जांच कराने के लिए कहा। मौके पर जब टीम गई तो शिकायतकर्ता नहीं मिला। मोबाइल नंबर शाहजहांपुर का निकला। आईजीआरएस निस्तारण में लगातार जिले का 75वां स्थान आने पर इन दिनों हर शिकायत की मॉनिटरिंग की जा रही है। पिछले दिनों एक शिकायत देखी गई तो शिकायतकर्ता ने जमीन रजिस्ट्री में राजस्व चोरी का आरोप लगाया और तालाबों की जमीन बेचने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता क...