नई दिल्ली, फरवरी 26 -- चेहरे पर महंगे फेशियल कई बार उतना असर नहीं करते हैं जितना घर में रखी नैचुरल चीजें। इनके इस्तेमाल से आपका पैसा तो बचता ही है साथ ही स्किन केमिकल्स से बच जाती है। स्किन केयर में फिटकरी काफी उपयोगी है। यह पोर्स को टाइट करती है, टैनिंग दूर करती है, ऐंटी बैक्टीरियल होती है तो एक्ने से भी बचाती है। वहीं कई लोग दावा करते हैं कि इससे त्वचा का रंग गोरा भी होता है।फेशियल का सस्ता ऑप्शन है फिटकरी फिटकरी एस्ट्रिंजेंट है, यानी यह स्किन को सिकोड़ती है। इसे लगाने से कुछ वक्त के लिए आपके रोमछिद्रों का साइज कम हो सकता है। इसलिए अगर आप किसी फंक्शन में जाने वाले हैं और ज्यादा समय नहीं है तो थोड़ी सी फिटकरी लेकर इसमें गुलाबजल और ऐलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे स्किन पर लगाकर छोड़ दें और चेहरा धो लें। आपको तुरंत फर्क समझ आएगा। इस ...