बिजनौर, अगस्त 29 -- बिजनौर। जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का महंगे में ठेका लेने वाला ठेकेदार अंजीव कई प्रकरण होने के बाद भी नदारद है और गैरजिम्मेदार लोग नुमाइश चला रहे हैं। शुरुआत से ही कुप्रबंधन में घिरी प्रदर्शनी में किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का ठेका बीती 16 जनवरी को सार्वजनिक नीलामी के तहत 2 करोड़ 41 लाख में चांदपुर के अंजीव कुमार पुत्र चंद्रपाल के नाम छूटा था। पालिका सूत्रों के मुताबिक ठेका लेने के बाद से अंजीव ठेकेदार कहीं नजर नहीं आ रहे। नुमाइश के ठेके की रकम भी नियमानुसार अभी तक पूरी जमा नहीं बताई जा रही है, वहीं प्रदर्शनी को संचालित करने वाले ठेकेदार अलग-अलग बताए जा रहे हैं। प्रदर्शनी में कई विवाद सामने आ चुके हैं। लोगों का कहना है, कि ऐसे में अगर...