कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। विकास भवन स्थित सरस हॉल में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य रहे। लोगों को जीएसटी 2.0 से हुए लाभ के बावत विस्तार से बताया। बताया कि जीएसटी दरों को और सरल बनाकर पारदर्शिता बढ़ाया है। टैक्स के ढेरों बोझ को कम किया और कर प्रणाली को आसान एवं न्यायसंगत बनाकर उपभोक्ताओं और व्यवसायों का समर्थन किया है। इसके अलावा कर आधार बढ़ाने और सरल जीएसटी दर संरचना के संयुक्त प्रभाव से एनडीए सरकार के कार्यकाल के जीएसटी संग्रह में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि आर्थिक सर्वे की जीएसटी रिपोर्ट के अनुसार अप्रत्यक्ष करदाता की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। कई...