अमरोहा, नवम्बर 16 -- महंगाई से टमाटर लाल हो गया है, दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलहाल टमाटर की पैदावार नहीं होने की वजह से 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचा जा रहा है। नतीजा भोजन की थाली का जायका बिगड़ रहा है। गौरतलब है कि 15 दिन पहले तक जो टमाटर 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा था अब वह 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बरसात में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे। हालांकि बीच में दाम कम हुए लेकिन सर्दी का मौसम शुरू होते ही सब्जियों के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है। 15 दिन पहले 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाटा टमाटर अब 60 रुपये पर पहुंच गया है। 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू अब 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाली प्याज अब 50 रुपये पर बिक रही है। सब्जी पर महंगाई होने से गृह...