मऊ, अप्रैल 22 -- मऊ। मऊ शहर के हरिकेशपुरा में बक्सा बनाने का कारोबार यहां के लोग पुश्तैनी कारोबार के रूप में करते चले आ रहे हैं। इसी कुटीर उद्योग से यहां के लोगों की रोजी-रोटी चलती है, लेकिन कोविड काल के बाद से बक्सा बनाने के प्रयोग में आने वाले चादर के दाम में बेतहाशा वृद्धि और सरकार द्वारा कोई प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण बक्सा बनाने का पुश्तैनी कारोबार अब दम तोड़ता नजर आ रहा है। कारोबार से जुटे व्यापारियों ने इस कुटील उद्योग के विकास और प्रोत्साहन के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कारोबार के प्रोत्साहन को लेकर कोई भी ठोस पहल नहीं की गई। नगर क्षेत्र के हरिकेशपुरा मोहल्ला बक्सा कारोबार के नाम से भी काफी प्रसिद्ध है। बक्सा कारोबार से 200 से अधिक परिवार के लोगों की रोजी रोटी चलती है। साथ ही ये लोग तीन पुश्...