बेगुसराय, फरवरी 16 -- बछवाड़ा। दादुपुर पंचायत में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का एक दिवसीय शाखा सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। मौके पर भाकपा जिला परिषद सदस्य राजेश शर्मा ने कहा कि बेगूसराय जिला औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद भी यहां के नौजवानों को काम नहीं मिल रहा है। काम की तलाश में युवाओं को दूसरे प्रांतों में दर-दर भटकने की नौबत है। कार्यकर्ताओं ने महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ जन आंदोलन चलाए जाने की रणनीति बनाई। अध्यक्षता गौरव कुमार ने की। रजनीश कुमार, अवनीश कुमार, रामप्रीत पासवान, अभिमन्यु कुमार, कुणाल कुमार, संतोष पासवान, श्रीकांत पासवान, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...