लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी और सह संयोजक ओंकार नाथ तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महंगाई राहत के आदेश तत्काल जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से कर्मचारियों को तो महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी हो गया है, लेकिन पेंशनरों के लिए आदेश जारी नहीं हुए हैं। इससे पेंशनर निराश हैं। संस्था ने यह भी साफ किया है कि मंगलवार को होने वाले धरना-प्रदर्शन से मंच का कोई लेना-देना नहीं है। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति पेंशनरों के 16 संगठनों का एक मंच है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...