महाराजगंज, दिसम्बर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले कोटेदारों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष पौहरी शरण की अगुवाई में पहुंचे कोटेदारों ने विरोध स्वरूप अपनी ई-पॉस मशीनें जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कर महंगाई व कम लाभांश के खिलाफ आवाज बुलंद की। ईश्वर चन्द पटेल, रामअवध, राजकुमार, रमेश चन्द, हरिद्वार, राम गोपाल, मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार, अमरनाथ, परमहंस, नथुनी आदि कोटेदारों ने बताया कि वे वर्षों से शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी तरीके से राशन वितरण कर रहे हैं। कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण पूरी निष्ठा से कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को ई-प...