अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 22 सितंबर को प्रथम नवरात्रि से जीएसटी की दरों में हुए बदलाव के लागू होने पर मंहगाई से राहत मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं बाजार में त्योहारी सीजन के शुरू होने से पहले ही महंगाई ने तेज झटका दे दिया है। विभिन्न कंपनियों ने देशी घी के दामों पर 100 रूपए किलो तक की वृद्धि कर दी है। इसके अलावा खाद्य पदार्थों में बादाम गिरी, चीनी सहित अन्य वस्तुएं महंगी हो गई हैं। उधर बारिश की वजह से सब्जियां और फल भी महंगे बिक रहे हैं। हिन्दुस्तान ने महंगाई मीटर के तहत बाजार में आए उछाल को लेकर पड़ताल की। मानिक चौक निवासी गीता वार्ष्णेय बताती हैं कि उनका संयुक्त परिवार है। परिवार में बहु रितु, मनीषा, नमिता, आकांक्षा के अलावा बेटे संजीव, किशन, राजीव, डा. भरत व बच्चे रहते हैं। वर्तमान में तो खाने-पानी के सामान प...