सासाराम, मई 29 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वराज इंडिया ने गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत आयोजित धरने का कांग्रेस ने भी समर्थन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गरीबों, किसानों और श्रमिक वर्ग से जुड़े लोगों की कई अहम मांगें शामिल थीं। स्वराज इंडिया के जिलाध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है। किसान, बेरोजगार युवा और पेंशनधारी परेशान हैं। लेकिन, सरकार को सांसदों की तनख्वाह बढ़ाने की चिंता है। किसानों की एमएसपी की कानूनी गारंटी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि 2000 करने, वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन में बढ़ोतरी जैसी प्रमुख मांगों पर विचार नही...