प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ोतरी को गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर बोझ बताते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दशहरा और दीपावली से पहले प्रति सिलेंडर 16 रुपये की बढ़ोतरी प्रधानमंत्री मोदी के बचत उत्सव की पोल खोलती है। तिवारी ने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें घटने के बावजूद मोदी सरकार पूंजीपतियों का मुनाफा बचाने के लिए गरीब की रोटी महंगी कर रही है। एनसीआरबी रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने महिला अपराध, दलित-आदिवासियों व किसानों की आत्महत्या में वृद्धि को भाजपा सरकार की नाकामी बताया। आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद को घेरते हुए कहा कि यूपीए कार्यकाल में 26/11 के नौ आतंकवादी मारे गए और कसा...