सिमडेगा, अक्टूबर 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। एक बार फिर महंगाई पर आस्था भारी पड़ी। धनतेरस बाजार पूरी रफ्तार में नजर आया। जिले में लोगों ने धनतेरस पर शनिवार को जमकर खरीदारी की। धनतेरस को लेकर शहर के दुकानों की सजावट की गई थी। खासकर ज्वेलरी, इलेक्ट्रोनिक्स, बर्तन, इलेक्ट्रिक आदि दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। बाईक शो-रूम में भी बाईक खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। दुकानदारों ने धनतेरस को लेकर आर्कषक ऑफर दिया था। इधर धनतेरस के मौके पर लोगों ने महालक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और अपने घर एवं प्रतिष्ठान पर दीपक भी जलाए। जिले के सभी प्रखंडों में भी धनतेरस को लेकर बाजारो में रौनक देखी गई। एक अनुमान के मुताबिक जिले में धनतेरस के मौके पर लगभग 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। शनिवार को शाम के समय धनतेरस की खरीदारी को लेकर बडी संख्‍या में...