सोनभद्र, जून 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर के आरटीएस चौक पर महंगाई के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया। केंद्र में भाजपा सरकार के 11 साल के कार्यकाल में महंगाई बढ़ाए जाने का आरोप लगाया। सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है। भाजपा अपनी 11 साल की उपलब्धियां को बताने में परेशान है, लेकिन आज देश और प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। खाद्य पदार्थ, पेट्रोल डीजल, रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। विकास दरें लगातर घट रही है। इस सरकार में किसानों की आय दोगुना नहीं हुई, जिससे किसान परेशान है। कापी, किताब दवा लगातार महंगा हो रहा है। एक तरफ पढ़े लिखे नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि बिजली की महंगाई कमर तोड़ रही है। विमला भारती व कल्याणी कोल ने कहा कि हम महिलाएं भाजपा ...