छपरा, सितम्बर 29 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। महंगाई के बावजूद दुर्गापूजा को ले शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार गुलजार हैं। वैसे तो कलश स्थापना के साथ बाजारों में रौनक बढ़ गई थी लेकिन सप्तमी से बाजारों में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।पूजा सामग्री, फल-फूल आदि की स्थायी दुकानों के अलावा सैकड़ों अस्थायी दुकानें भी सज गईं हैं। दुकानदारों का मानना है कि इस बार करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद की जा रही है।शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज, हथुआ मार्केट, गुदरी, मौना चौक में सोमवार की शाम खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। थाना चौक के आगे से लेकर बाबा कटहरीबाग हनुमान मंदिर, गांधी चौक,भगवान बाजार दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों के पास पूजन सामग्री, माता की चुनरी, झालर सहित सजावट के सामान की बिक्री हो रही है।ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया...